1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bahubali Dhananjay Singh surrenders in a dramatic way
Last Updated: शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (15:47 IST)

बाहुबली धनंजय सिंह ने नाटकीय अंदाज में किया आत्मसमर्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बसपा से सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह ने आज नाटकीय अंदाज में प्रयागराज की एमपी/ एलएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।बाहुबली धनंजय सिंह के खिलाफ अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ के विभूति खंड थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसके चलते धनंजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लखनऊ की कोर्ट में गैरजमानती वारंट जारी भी हो गया था।

लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह पर 25 हजार रुपए का इनाम रखने के साथ ही उसकी सारी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर ली थी। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कठौता चौराहे पर अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जिसके बाद अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह,अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी।