बिहार से ही जलेगी हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला, पटना में बोले बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री
पटना। बिहार में पहली बार पहुंचे बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) के प्रमुख पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी हनुमान कथा में फिर हिन्दू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है। उनके आने से पहले ही राजनीतिक गर्मा गई थी। धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में जनसैलाब उमड़ रहा है।
बाबा ने दरबार में कहा कि हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला बिहार से ही जलेगी। प्रचंड गर्मी और भारी भीड़ के चलते पहले दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया था, लेकिन बाद में ऐलान किया गया है कि दरबार लगेगा। आरजेडी और भाजपा में बाबा को लेकर खूब घमासान हो रहा है। आयोजकों ने कहा कि कथा में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को न्योता भेजा जाएगा।
दरबार में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shahtri) ने लोगों से कहा कि जब तक हम भारत में रामराज्य की स्थापित ना कर दें, हम लगे रहेंगे और राम राज्य स्थापित करके ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग सनातनी हिन्दू एकता का प्रतीक हैं और हमें लगता है कि हिन्दू राष्ट्र की ज्वाला बिहार से ही निकलेगी।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र तो बना बनाया है, बस ऐलान बाकी है और ऐलान भी जल्दी हो जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर बालाजी के यहां सबकी अर्जी लगती है, उनकी मर्जी होती है। हमारे भी अर्जी है, राम जी की मर्जी होगी और काम सफल हो जाएगा।' उन्होंने लोगों से कहा कि किसी के भी चक्कर में मत पड़ो। आप या तो हनुमान जी को मानना छोड़ दो या हनुमान जी पर सब छोड़ दो। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma