मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Badrinath National Highway closed in Chamoli due to landslide
Written By
Last Modified: गोपेश्वर (उत्तराखंड) , गुरुवार, 29 जून 2023 (18:45 IST)

Uttarakhand : भूस्खलन से चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग बंद, वाहनों की लगीं कतारें

Uttarakhand : भूस्खलन से चमोली में बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग बंद, वाहनों की लगीं कतारें - Badrinath National Highway closed in Chamoli due to landslide
Landslide in Uttarakhand's Chamoli : उत्तराखंड के चमोली जिले के छिनका में गुरुवार को भारी बारिश के कारण अचानक भूस्खलन होने से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया, जिससे दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंस गए।
 
सुबह चमोली जिले में कई स्थानों में तेज बारिश हुई जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। छिनका में भी पहाड़ी का मलबा सड़क पर आ गया, जिससे उस पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया।
 
जिला प्रशासन ने बताया कि मलबा साफ करने के लिए मौके पर कार्मिक पहुंच गए हैं और सड़क पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं। हालांकि मलबे की मात्रा को देखते हुए इसमें समय लगने की संभावना है।
 
रास्ता बंद होने से दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे हैं और सड़क पर लंबा जाम लग गया है। बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले तथा वहां से लौटने वाले यात्रियों के वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग चुकी हैं, जिससे यात्री परेशान हैं।
 
जाम वाली जगह चमोली कस्बे से बद्रीनाथ की ओर पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वहां सुबह से ही तीर्थयात्री भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं। फंसे हुए यात्रियों को पानी, नमकीन एवं बिस्किट तहसील चमोली द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)