• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Babul Supriyo attacks Mamta Banerjee
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 8 जुलाई 2017 (15:24 IST)

बड़ा आरोप! अराजकतावादी बन गई हैं ममता बनर्जी

बड़ा आरोप! अराजकतावादी बन गई हैं ममता बनर्जी - Babul Supriyo attacks Mamta Banerjee
नई दिल्ली। भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यमिता राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल में मौजूदा स्थिति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि वह 'अराजकतावादी' बन गई हैं। 
 
पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसद सुप्रियो ने शनिवार को कई ट्वीट करके कहा कि पश्चिम बंगाल पहाड़ियों से लेकर मैदान तक जल रहा है और इसके लिए सुश्री बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। वह अराजकतावादी बन गई हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा समस्या सिर्फ अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक समुदायों के बारे में नहीं है, बल्कि वस्तुत: यह सामान्य लोगों के विरुद्ध अपराधियों और दंगाइयों का मामला है।
  
उन्होंने सुझाव दिया कि मुख्यमंत्री को उत्तर 24 परगना के हिंसा प्रभावित बशीरहाट क्षेत्र में अपना नियंत्रण कक्ष स्थापित करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न दलों के विपक्षी प्रतिनिधिमंडलों को बशीरहाट जाने की इजाजत नहीं देने की भी आलोचना करते हुए कहा कि हमारे सामान्य लोगों ने सर्वसम्मति से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। 
 
सुप्रियो ने कहा कि सुश्री बनर्जी के पास इस बात का जवाब नहीं होगा कि बशीरहाट में बड़ी संख्या में हथियार कैसे पाए गए। उन्होंने कहा कि इनका इस्तेमाल सामान्य लोगों के विरुद्ध उनके अल्पसंख्यक वोट बैंक द्वारा किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
परमाणु समझौते से जुड़े सम्मेलन से दिग्गजों ने किया किनारा