गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Azad stepped back from responsibility, 'timing' of resignation unfortunate: Sachin Pilot
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (22:44 IST)

‍जिम्मेदारी से पीछे हट गए आजाद, इस्तीफे की ‘टाइमिंग’ दुर्भाग्यपूर्ण

‍जिम्मेदारी से पीछे हट गए आजाद, इस्तीफे की ‘टाइमिंग’ दुर्भाग्यपूर्ण - Azad stepped back from responsibility, 'timing' of resignation unfortunate: Sachin Pilot
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कहा कि इस इस्तीफे और चिट्ठी की टाइमिंग बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
 
कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के नाम एक लंबी चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी और इस्तीफे की जो टाइमिंग है, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। 50 साल के लंबे अरसे तक पार्टी में तमाम पदों पर रहने के बाद आज देश और पार्टी के समक्ष जरूरत थी कि वह भाजपा के शासन के खिलाफ उन मुद्दों को उठाएं। 
 
आजाद की बातें सच्चाई से परे : उन्होंने कहा कि यह समय था संघर्ष का, सच्चाई को सामने रखने का और भाजपा का सामना करने का, ऐसे समय पर पार्टी छोड़ देना और जो तमाम बातें उस चिट्ठी में लिखी गई है, वो सच्चाई से परे है। पायलट ने कहा कि चाहे अनुभवी नेता हों या युवा, आज सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिम्मेदारी से विपक्ष की भूमिका निभा रही है।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र में संप्रग शासन के समय आजाद कई पदों पर रहे, लेकिन आज जरूरत इस बात की है कि हम सब मिलकर संघर्ष करें। लेकिन, आजाद ने ऐसे समय पार्टी छोड़ी है कि लगता है वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट गए। पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे और संघर्ष करते रहेंगे तथा भाजपा के ‘कुशासन’ के खिलाफ पार्टी अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या संपत्ति है सोनाली फोगाट की मौत की वजह? दोनों आरोपी गिरफ्तार