रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. axis bank scam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (14:31 IST)

एक्सिस बैंक में फिर बड़ा घोटाला, फर्जी खातों में मिले 60 करोड़

एक्सिस बैंक में फिर बड़ा घोटाला, फर्जी खातों में मिले 60 करोड़ - axis bank scam
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के औद्योगिक शहर नोएडा में एक्सिस बैंक की एक शाखा में 20 फर्जी कंपनियों के खाते मिले हैं जिनमें नोटबंदी के बाद से 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जमा कराई गई है।
 
आयकर विभाग की टीम के गुरुवार को मारे गए छापे में बैंक में फर्जी खातों का खुलासा हुआ है। टीम ने सेक्टर 51 स्थित बैंक की इस शाखा से कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। 
 
कुछ दिनों पहले ही एक्सिस बैंक की दिल्ली की कश्मीरी गेट शाखा के दो अधिकारियों को बड़ी संख्या में अवैध तरीके से पुराने नोटों के बदलने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। अब नोएडा में भी बैंक में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है।
 
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि बैंक में जिन फर्जी कंपनियों के खाते खोले गए थे, उन कंपनियों के ज्यादातर निदेशक कोई धनी व्यक्ति नहीं बल्कि छोटे तबके वाले लोग हैं।
 
आयकर टीम ने नोएडा में ही एक बड़े जौहरी के यहां भी छापा मारा है। ऐसी खुफिया सूचना थी कि इस जौहरी ने नोटबंदी के बाद 600 करोड़ रुपए की सोने की ईंटें बेची थीं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप को थी अमेरिकी चुनाव में रूसी दखल की जानकारी