शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Avanish Awasthi to be Chief secretary of CM yogi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (10:24 IST)

आईएएस अवनीश कुमार बने योगी के प्रधान सचिव

आईएएस अवनीश कुमार बने योगी के प्रधान सचिव - Avanish Awasthi to be Chief secretary of CM yogi
नई दिल्ली। मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के आईएएस पति अवनीश कुमार यूपी के मुख्यमंत्री  योगी के प्रधान सचिव होंगे। अवनीश अवस्थी को सीएम योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है। वे 1987 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं और अभी तक केंद्र में प्रति नियुक्ति पर थे। 
 
अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को देर रात को सीएम से की मुलाकात की और वे शनिवार से अपना पद संभालेंगे। अवस्थी, भोजपुरी लोकगीतों की मशहूर गायिका मालिनी अवस्‍थी के पति हैं। मालिनी अवस्थी को पिछले साल ही पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
 
उल्लेखनीय है कि अवनीश अवस्थी 2013 से लेकर अभी तक केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर ज्‍वाइंट सेक्रेट्री काम कर रहे थे। गुरुवार शाम वह केंद्रीय सेवा से कार्यमुक्‍त हुए थे। अवनीश अवस्‍थी, सीएम योगी के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर के डीएम भी रहे हैं और उसी दौरान विकासपरक कामों के मद्देनजर उनकी योगी आदित्यनाथ से करीबी बन गई थी। इस लिहाज से उनको सीएम की ठीक उसी तरह खास पसंद माना जाता है जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में मुख्यमंत्री बनाने से पहले योगी आदित्यनाथ को चुन लिया था।
ये भी पढ़ें
योगीराज में अच्छे दिन, 3 रुपए में नाश्ता, 5 रुपए में मिलेगा खाना