• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Auto rams into temple wall in Katihar
Written By
Last Updated :कटिहार , गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (11:49 IST)

मंदिर की दीवार से टकराया ऑटोरिक्शा, 6 की मौत

Katihar
कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर ग्वालटोली गांव के निकट बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। 
 
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जिले के पूर्णिया थाना क्षेत्र के रूपौली गांव का एक परिवार ऑटोरिक्शा से मुंडन संस्कार कराने झारखंड के देवघर गया था। लौटने के क्रम में ग्वालटोली गांव के निकट वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मंदिर की दीवार से टकरा गया। इस दुर्घटना में पद्मादेवी (50), धीरज कुमार (11), संजय सिंह (40), अनिकेत कुमार (12), रीनादेवी (35) और सरोज सिंह (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4अन्य घायल हो गए। 
 
सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 2 की स्थिति चिंतानजक बताई जाती है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है। (वार्ता)