शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. attack on Police
Written By
Last Modified: कौशाम्बी , शनिवार, 28 मार्च 2015 (22:26 IST)

पुलिस को महंगा पड़ा तांत्रिक को समाधि से रोकना

पुलिस को महंगा पड़ा तांत्रिक को समाधि से रोकना - attack on Police
कौशाम्बी (उत्तरप्रदेश)। उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने अग्नि समाधि लेने जा रहे एक तांत्रिक को हवनकुण्ड से जबरन हटा देने के विरोध में पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया और एक दरोगा को गंभीर रूप से घायल कर डाला। ग्रामीणों ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली।
 
पुलिस अधीक्षक रतन कांत पांडेय ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाने के जजौली गांव निवासी रामबाबू पासी तंत्र-मंत्र व झाडफूंक करता है। आज सुबह उसने ग्रामीणों से कहा कि वह अग्नि समाधि लेगा।
 
उन्होंने बताया कि दस बजे तक वहां करीब तीन चार सौ लोगों की भीड़ जुट गई। किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। थाने से दो सब इंस्पेक्टर नयन सिंह व यासीन दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक रामबाबू हवनकुण्ड में बैठ गया था और ग्रामीण हवनकुण्ड में कपूर, घी डालकर आग लगाने जा रहे थे।
 
पांडेय ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह रामबाबू को हवनकुण्ड से खींचकर बाहर निकाला। इस पर रामबाबू ने ग्रामीणों को ललकारा कि यह पुलिसवाले हमारी धार्मिक आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। इतना सुनते ही ग्रामीणों ने उत्तेजित होकर पुलिसवालों पर हमला बोल दिया।
 
उन्होंने बताया कि इसमें दरोगा नयन सिंह का सिर फट गया। ग्रामीणों ने उनकी रिवाल्वर भी छीन ली। उनके साथ गए दूसरे दरोगा यासीन व दोनों सिपाहियों की भी चोटें आई हैं।
 
पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वह क्षेत्राधिकारी मंझनपुर पूणेन्द्र सिंह कई थानों की फोर्स के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे लेकिन रामबाबू व ग्रामीण फरार हो गए थे।
 
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल कौशाम्बी लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दरोगा को इलाज के लिए इलाहाबाद रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि गांव में तीन थानों की फोर्स व पीएसी तैनात है और मुकदमा दर्ज करके दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)