गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Asaram's close aide arrested in witness murder case
Written By
Last Modified: मुजफ्फरनगर , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (15:38 IST)

गवाह की हत्या, आसाराम का निकट सहयोगी गिरफ्तार

Asaram
मुजफ्फरनगर। आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के एक मुख्य गवाह की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तारी से बच रहे उनके एक सहयोगी को सहारनपुर जिले के मीरकपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है।
 
सर्कल अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि आसाराम के नंदगांव आश्रम के प्रभारी नीरज कुमार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। गांव में उसका डेयरी का व्यवसाय है। जिस जगह से उसे गिरफ्तार किया गया वहां से हथियारों का जखीरा, 17 गाय, कई फर्जी आईडी बरामद किए गए हैं।
 
सिंह ने कहा कि आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में मुख्य गवाह अखिल गुप्ता (35) की पिछले वर्ष 11 जनवरी को हत्या के बाद से वह फरार था। गुप्ता आसाराम का रसोईया और निजी सहायक था जो 16 वर्षीय स्कूल लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के मामले में अगस्त 2013 से जेल में बंद था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नौसेना की दो सुरक्षा नौकाएं आग लगने के बाद डूबीं