• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Arun Jaitley
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2017 (15:20 IST)

आतंकवादियों का 6 पुलिसकर्मियों को मारना कायरतापूर्ण कृत्य : जेटली

आतंकवादियों का 6 पुलिसकर्मियों को मारना कायरतापूर्ण कृत्य : जेटली - Arun Jaitley
नई दिल्ली। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि कश्मीर में आतंकवादी द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 6 पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है।

दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों के एक समूह ने अनंतनाग जिले के अच्छबल में एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें 6 पुलिसकर्मी मारे गए। माना जा रहा है कि हमलावर आतंकवादी पाक स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे। आतंकवादी मारे गए पुलिसकर्मियों के वाहन ले गए और उनके चेहरों को विकृत कर दिया।

जेटली ने ट्वीट कर कहा कि अच्छबल में आतंकवादियों द्वारा 6 पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है। शोक-संतप्त परिवारों को मेरी संवेदना। शहीदों को सलाम। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहते थे जिसमें उनके स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू की मौत हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में एक और किसान ने की आत्महत्या