• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Around 18000 new cases of coronavirus in Kerala, 127 deaths
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (19:54 IST)

केरल में Coronavirus के करीब 18000 नए केस, 127 मौतें हुईं

केरल में Coronavirus के करीब 18000 नए केस, 127 मौतें हुईं - Around 18000 new cases of coronavirus in Kerala, 127 deaths
तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच, शुक्रवार को राज्य में 17 हजार 983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 45 लाख 97 हजार 293 हो गई और मृतकों की संख्या 24 हजार 318 हो गई।
 
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1 लाख 10 हजार 523 नमूनों की जांच की गई। मंत्री ने कहा कि कोविड​​​​-19 के 1 लाख 62 हजार 846 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से केवल 12.6 प्रतिशत ही अस्पतालों में भर्ती हैं। इस बीच, शुक्रवार को 15 हजार 54 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगें की संख्या बढ़कर 44 लाख 9 हजार 530 हो गई।
 
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आज संक्रमित लोगों में से 72 बाहर से राज्य में पहुंचे, जबकि 16 हजार 918 संपर्क के माध्यम से इस बीमारी से संक्रमित हुए। 877 के संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जाना बाकी है और 116 स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हैं। राज्य में 4,69,954 व्यक्ति निगरानी में हैं, जिनमें से 22,512 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं।
 
मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी के 91.3 प्रतिशत ने कोविड टीके की पहली खुराक ली है और इसी आयु वर्ग के 39 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं।
 
ये भी पढ़ें
तालिबान की क्रूर सजाएं फिर होंगी शुरू, फाउंडर मेंबर तुराबी ने किया ऐलान