शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Army Major matryr , three militants killed in Nagaland encounter
Written By
Last Modified: कोहिमा , बुधवार, 7 जून 2017 (11:03 IST)

नगालैंड मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक अधिकारी शहीद, तीन उग्रवादी ढेर

Army Major
कोहिमा। नगालैंड के मोन जिले में मंगलवार रात हुई एक मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक अधिकारी शहीद हो गया और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-के) के तीन कैडर मारे गए।
 
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कल रात टीजिट सर्कल के लप्पा में हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के तीन जवान भी घायल हो गए।
 
प्रवक्ता ने बताया कि एनएससीएन(के) कैडरों के इलाके से गुजरने की सूचना मिलने पर असम राइफल्स के जवानों ने रात करीब 11 बजे लप्पा में छापेमारी की जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ कई घंटों तक चली। प्रवक्ता ने बताया कि बाद में वहां से तीन आतंकवादियों के शव बरामद किए गए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र : रायगढ़ में नदी में 5 डूबे