• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Another BJP leader resigns in Meghalaya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2017 (08:32 IST)

मेघालय में एक और भाजपा नेता का इस्तीफा

Meghalaya
तूरा। मेघालय में भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब उत्तरी गारो हिल्स जिला के भाजपा अध्यक्ष बाचू मारक ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिबून लिंगदोह को सौंप दिया। 
 
पश्चिम गारो हिल्स जिला के अध्यक्ष बर्नार्ड मार्क के बीफ पर प्रतिबंध को लेकर पार्टी से इस्तीफे के चार दिनों के बाद बाचू का इस्तीफा सामने आया है।
 
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाचू ने कहा, 'मैं गारो की भावनाओं से समझौता नहीं कर सकता। एक गारो के नाते यह मेरा दायित्व है कि अपने समुदाय के हित की रक्षा करूं। बीफ खाना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। भाजपा का गैर-धर्मनिरपेक्ष विचारधारा हमपर थोपना स्वीकार्य नहीं है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कजाकिस्तान में नवाज शरीफ से नहीं मिलेंगे पीएम मोदी