मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ankita Bhandari's body reached Srinagar after post mortem
Last Updated : शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (22:35 IST)

Ankita murder case : ऋषिकेश AIIMS में पोस्टमार्टम के बाद श्रीनगर पहुंचा अंकिता का शव, गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

Ankita murder case : ऋषिकेश AIIMS में पोस्टमार्टम के बाद श्रीनगर पहुंचा अंकिता का शव, गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई - Ankita Bhandari's body reached Srinagar after post mortem
श्रीनगर (गढ़वाल) अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम के बाद ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। रविवार को अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा। हत्याकांड के खुलासे के बाद उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है।

एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं। पोस्टमार्टम किए जाने के बाद ऋषिकेश एम्स के बाहर भारी संख्या मौजूद लोगों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की।

लोगों ने यहां एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल लोगों को पीछे हटाया।
अंकिता की हत्या को लेकर लोगों का आक्रोश अब भी सुलग ही रहा है।अंकिता की हत्या के मुकदमे की जांच (विवेचना) के लिए पुलिस मुख्यालय ने चार सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है।

एसआईटी की प्रभारी डीआईजी कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी होंगी। जबकि इसमें एसपी रेखा यादव, एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल और मुकदमे का विवेचक सदस्य बनाए गए हैं। एसआईटी ने शनिवार को घटनास्थल और जहां से अंकिता का शव मिला वहां जाकर जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस एक माह के भीतर चार्जशीट दाखिल करेगी। अंकिता की हत्या के तीनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए जाने के बावजूद लोग गम और गुस्से में हैं।

अंकिता भंडारी काफी मेहनती और पढ़ाई में लगनशील थी। उसने पौड़ी शहर के बीआर मार्डन स्कूल से वर्ष 2020 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 88 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। इसके बाद उसने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया। बीते महीने ही 28 अगस्त को उसकी वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की जॉब लगी थी।

पौड़ी शहर के बीआर मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई ने बताया कि अंकिता भंडारी ने वर्ष 2011 में बीआर मार्डन स्कूल पौड़ी में कक्षा 4 में प्रवेश लिया था। अंकिता अनुशासन प्रिय होने के अलावा पठन-पाठन में काफी मेहनती रही। विद्यालय में बेहतर अंक लाने पर उसे सम्मानित भी किया गया।

पुलकित के पिता डॉ. विनोद आर्य के इस बयान के बाद कि उनका बेटा सीधा-साधा बालक है। अपने काम से काम रखता है। बिजनेस में ही उसका ध्यान रहता है। लोगों का गुस्सा और बढ़ रहा है।पुलकित आर्य का आर्य नगर ज्वालापुर में घर है। उसके पिता डॉ. विनोद आर्य की फार्मेसी है। अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित के पिता डॉ. विनोद आर्य ने कहा कि पुलिस अपनी जांच कर रही है। हम जिम्मेदार लोग हैं। जांच प्रभावित न हो, इसलिए पार्टी से त्याग पत्र दे दिया।

बेटे डॉ. अंकित आर्य ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग से भी इस्तीफा दे दिया है। डॉ. विनोद आर्य ने कहा कि पुलकित आर्य काफी दिनों से उनसे अलग रह रहा था। पुलकित के बीएएमएस की परीक्षा में अपनी जगह दूसरे व्यक्ति को बैठाने के मामले को उन्होंने गलत बताया। कहा कि उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं। रिजॉर्ट मामले में उन्‍होंने कहा कि वह वैध है। यदि गलत बना है तो वह हर कार्रवाई के लिए तैयार हैं।

अंकिता ने पारिवारिक परिस्थितियों को बदलने के लिए नौकरी की राह चुनी थी। अंकिता के पिता बीरेंद्र सिंह भंडारी एक एनजीओ में कार्य करते थे, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) काल के बाद से गांव में ही रह रहे थे और खेती व पशुपालन करते थे। अंकिता की मां सोनी भंडारी आंगनवाड़ी में सेवारत हैं। अंकिता के साथ हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में उबाल है।

प्रशासन ने शुरू की गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : अंकिता हत्याकांड के खुलासे के बाद उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। शनिवार को नैनीताल जिले के धानाचूली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जांच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है।

लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिजॉर्ट की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिजॉर्ट मालिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करके यह संदेश देने की कोशिश हुई है कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Chandigarh MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में सैन्यकर्मी गिरफ्तार, छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोप, सेना ने कहा- ऐसी हरकतें नहीं करेंगे बर्दाश्त