• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra Pradesh, ruck accident, 20 deaths,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (20:28 IST)

दर्दनाक दुर्घटना, 20 लोगों को ट्रक ने कुचला

दर्दनाक दुर्घटना, 20 लोगों को ट्रक ने कुचला - Andhra Pradesh, ruck accident, 20 deaths,
चेन्नई। आंध्रप्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडू में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। प्रधानमंत्री ने भी ट्‍वीट कर हादसे पर दुख जताया है। 
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में 20 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसी आशंका है कि मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। घटनास्थल तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर है। पहले ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी बाद में वह बिजली के पोल से टकराते हुए रहवासी बस्ती में घुस गया, जिसके कारण 20 लोग अपनी जान गंवा बैठे।
 
घायलों को तिरुपति और कलाहस्ती के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा मंत्री के. श्रीनिवास ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे घायलों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।
ये भी पढ़ें
योगी का बड़ा बदलाव, सुलखान यूपी के नए डीजीपी