मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Andhra Pradesh fire 8 dead after explosion at cracker manufacturing unit in Anakapalli
Last Modified: अनकापल्ली , रविवार, 13 अप्रैल 2025 (19:25 IST)

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

Andhra Pradesh
आंध्रप्रदेश में अनकापल्ली जिले के कैलासपट्टनम गांव में रविवार को एक पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 श्रमिकों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब श्रमिक पटाखे बना रहे थे। इसी दौरान विस्फोटक पदार्थ में गलती से विस्फोट हो गया। मृतकों की पहचान अप्पिकोंडा ताताबाई (50), संगराती गोविंद (45), दादी रामलक्ष्मी (38), देवरा निर्मला (36), पुरम पापा (40), गुम्पिना वेणुबाबू (40), शेनपल्ली बाबू राव (56) और चादलवाड़ा मनोहर (37) के रूप में हुई है। घायलों को नरसीपट्टनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत बहुत गंभीर बताई गई है।
 
सुरक्षित बचे श्रमिकों ने मीडिया को बताया कि शादी-ब्याह का मौसम शुरू होने के कारण पटाखा बनाने वाली यूनिट को भारी ऑर्डर मिले थे। प्रबंधन ने पटाखे बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक कच्चा माल स्टॉक किया था, जो श्रमिकों द्वारा पटाखे बनाते समय दुर्घटनावश फट गया।
 
अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को बेहतर इलाज के लिए विशाखापत्तनम के जीजीएच में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर ने घटना में श्रमिकों की मौत पर दुख और पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल व्यक्तियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
 
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से बात की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कई घायलों की गंभीर हालत पर चिंता जताई। इस बीच गृह मंत्री वी अनीता घटनास्थल पर पहुंचीं और दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला