• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. anantnag Lok Sabha by election cancels
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 मई 2017 (08:57 IST)

कश्मीर में अशांति के चलते टला अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव

Kashmir
चुनाव आयोग ने अनंतनाग में लोकसभा उपचुनाव रद्द करते हुए कहा कि वहां मौजूदा स्थिति फिलहाल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। यहां उपचुनाव पहले 12 अप्रैल को होने थे जो कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण 25 मई के लिए स्थगित कर दिए गए  थे।
 
आयोग ने कल देर रात आदेश जारी करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी उपलब्ध न होना चुनाव प्रक्रिया रद्द करने का एक अन्य कारण है। 10 पन्नों के आदेश में कहा गया है कि चुनाव की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़े हुए है पाकिस्तान