Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 2 मई 2017 (08:57 IST)
कश्मीर में अशांति के चलते टला अनंतनाग लोकसभा उपचुनाव
चुनाव आयोग ने अनंतनाग में लोकसभा उपचुनाव रद्द करते हुए कहा कि वहां मौजूदा स्थिति फिलहाल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। यहां उपचुनाव पहले 12 अप्रैल को होने थे जो कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के कारण 25 मई के लिए स्थगित कर दिए गए थे।
आयोग ने कल देर रात आदेश जारी करते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी उपलब्ध न होना चुनाव प्रक्रिया रद्द करने का एक अन्य कारण है। 10 पन्नों के आदेश में कहा गया है कि चुनाव की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। (भाषा)