• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Anandpal Singh, notorious criminal, Jaipur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (20:42 IST)

आनंदपाल सिंह का अन्तिम संस्कार करने को परिजन राजी

आनंदपाल सिंह का अन्तिम संस्कार करने को परिजन राजी - Anandpal Singh, notorious criminal, Jaipur
जयपुर। करीब डेढ़ साल से लम्बी फरारी के बाद गत 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के शव के अन्तिम संस्कार के लिए उसके परिजन राजी हो गए हैं।
 
राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह के परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए है। शव का अन्तिम संस्कार के लिए घर से लेकर रवाना हो गए। आनंदपाल सिंह के शव का अन्तिम संस्कार नागौर जिले के सांवराद गांव में किया जाएगा, यह उसका पैतृक गांव था।
 
इससे पहले आज सुबह गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पुलिस मुठभेड़ प्रकरण की जांच की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को खारिज करते हुए संकेत दे दिए थे कि मानवाधिकार आयोग की ओर से दिए गए आदेश की अनुपालना में परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार चौबीस घंटे में नहीं किया तो सरकार अपने स्तर पर अन्तिम संस्कार करने के लिए आगे बढ़ेगी।
 
गौरतलब है कि मृतक के परिजन और राजपूत समाज के संगठन पुलिस मुठभेड प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने सहित चार सूत्रीय मांग नहीं माने जाने तक अन्तिम संस्कार से इंकार कर दिया था।
 
राजपूत समाज संगठन के आह्वान पर कल सांवराद में हुंकार रैली आयोजित की गई। रैली के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 32 अन्य घायल हो गए थे। सावराद में हिंसा के बाद कल रात बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इस्तीफे की मांग पर शरीफ ने दिया यह जवाब