रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. An army helicopter crashes in Kashmir
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (15:10 IST)

कश्मीर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हताहत होने की जानकारी नहीं

North Kashmir
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दूरदराज के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर 'चीता' दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

 
एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई हैं।
ये भी पढ़ें
पुतिन के इस आरोप पर जेलेंस्‍की ने क्‍यों दिया अपने दो बच्‍चों का हवाला?