Last Modified: श्रीनगर ,
सोमवार, 10 जुलाई 2017 (07:42 IST)
पहलगाम में विशेष पूजा अर्चना के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू
सालाना अमरनाथ यात्रा के पहलगाम आधार शिविर के पास रविवार को विशेष पूजा अर्चना हुई और इसके साथ तीर्थयात्रा शुरू हो गई।
महंत दीपेंद्र गिरि ने एक बयान में कहा कि व्यास पूर्णिमा के मौके पर पहलगाम में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन, नवग्रह पूजन और ध्वजारोहण समारोह हुआ और इस प्रकार पारंपरिक रूप से स्वामी अमरनाथजी की सालाना तीर्थयात्रा शुरू हो गई।
उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा शुरू करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण रीति रिवाज होते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में साधु, संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। (भाषा)