• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akshay Kumar, Bodyguard, death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (23:21 IST)

अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की ट्रेन से कट जाने से मौत

अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की ट्रेन से कट जाने से मौत - Akshay Kumar, Bodyguard, death
मथुरा। फिल्म स्टार अक्षय कुमार के आगरा निवासी एक बॉडीगार्ड की आज मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट जाने से मृत्यु हो गई। वह छुट्टियां समाप्त कर मुंबई वापस लौटने के लिए आगरा से मथुरा पहुंचा था। तभी यह हादसा पेश आया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा निवासी मनोज शर्मा (27), जो मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था, आज एक सप्ताह की छुट्टी समाप्त कर वापस काम पर लौट रहा था। वह आगरा से कर्नाटका एक्सप्रेस से मथुरा पहुंच रहा था।
 
गाड़ी करीब डेढ़ घंटे लेट थी। चलती गाड़ी से उतरने के चक्कर में वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने उसके कपड़ों से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
 
गौरतलब है कि अक्षय कुमार डेढ़ माह से मथुरा के नन्दगांव व बरसाना कस्बों में अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की शूटिंग कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ठाणे में नए नोटों में 1 करोड़ रुपए से अधिक रकम जब्त