• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh Yadav on Mukhtar
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 25 जून 2016 (14:37 IST)

अखिलेश बोले, सपा में नहीं रहेंगे मुख्तार

Akhilesh Yadav
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल (कौएद) के समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय के मुद्दे पर शनिवार को पहली बार खुले लहजे में कहा कि वे ऐसे लोगों को दल में नहीं चाहते और मुख्तार उनकी पार्टी में नहीं रहेंगे।
 
अखिलेश ने एक समाचार चैनल से कहा कि कहा कि मैंने फैसला किया कि हम ऐसे लोगों को नहीं चाहते। कौएद को सपा में शामिल करने के फैसले के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला मैंने नहीं लिया था। मुझे प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से, मुख्यमंत्री की हैसियत से जिस प्लेटफॉर्म पर कहना होगा, मैं कहूंगा। मैंने कह दिया न कि मुख्तार नहीं होंगे हमारी पार्टी में। 
 
हालांकि इससे पहले मुख्तार अंसारी के बारे में किए गए सवाल को अखिलेश ने कई बार टाला और वे बार-बार दूसरे मुद्दों पर बात करने लगे।
 
मालूम हो कि हत्या समेत कई जघन्य मामलों में अर्से से जेल में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की अगुवाई वाले कौएद का गत मंगलवार को सपा में विलय कर दिया गया था। मुख्यमंत्री अखिलेश इस कदम से खासे नाराज बताए जाते हैं, हालांकि गुरुवार को उन्होंने कहा था कि इस मुद्दे को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुजारी ने किया बलात्कार, 10 साल की सजा