माकन, शीला मिलकर खोलेंगे केजरीवाल की पोल
नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अरविंद केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर सरकार की पोल खोलने का अभियान शुरू करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को कहा कि आठ से 14 फरवरी तक रोजाना दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर केजरीवाल सरकार की पोल खोलेंगे। गुरुवार को इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री करेंगे। केजरीवाल सरकार 14 फरवरी को तीन साल पूरा कर रही है।
माकन ने बताया कि 14 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ वह स्वयं संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर केजरीवाल सरकार की तीन साल की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को वह स्वयं श्रीमती दीक्षित के घर गए और इस मुद्दे पर बातचीत की। माकन ने बताया कि श्रीमती दीक्षित ने पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा कि श्रीमती दीक्षित 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं और उनके शासनकाल में राजधानी में खूब विकास कार्य किए गए, जिनकी चर्चा लोग आज भी करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी कांग्रेसी नेताओं से सुझाव लेंगे। इस कदम को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेसी नेताओं को एक मंच पर लाना है जिससे जनता में यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी मजबूती के साथ एकजुट है।
गौरतलब है कि श्रीमती दीक्षित की अगुवाई में 15 वर्ष तक लगातार दिल्ली में शासन करने वाली कांग्रेस का
पिछले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया हो गया था। आम आदमी पार्टी के 20 विधायक लाभ पद मामले में अयोग्य ठहराए जा चुके हैं। फिलहाल ये मामला उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि दिल्ली में उपचुनाव निश्चित हैं और उनमें उसे अपनी खोई जमीन हासिल करने की उम्मीद है। (वार्ता)