1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. varanasi fire
Written By
Last Modified: वाराणसी , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (09:38 IST)

वाराणसी के रेलवे गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल खाक

varanasi
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लगने से उसमें रखा लाखों रुपए का सामान राख हो गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि काशी रेलवे स्टेशन (सिटी रेलवे) के पास अलईपुर स्थित रेलवे गोदाम में आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिसे काबू करने के लिए दर्जनों दमकलकर्मी घंटों जूझते रहे।
 
उन्होंने बताया कि घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। माल के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रेत से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत