बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. truck accident in Alirajpur, 8 dies
Written By
Last Modified: अलीराजपु , बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (09:55 IST)

रेत से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत

रेत से भरा ट्रक पलटा, आठ की मौत - truck accident in Alirajpur, 8 dies
अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में खंडवा- बडौदा राजमार्ग पर अकलू गांव के समीप रेत से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे से ट्रक में सवार आठ मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात जिले के आगलकोटा गांव स्थित रेत खदान से एक ट्रक रेत भरकर अलीराजपुर की ओर आ रहा था, तभी रास्ते पर सडक में गड्ढों के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रक में सवार सोलह मजदूर रेत के नीचे दब गए। जब तक मजदूरों को निकाला गया, तब तक आठ मजदूरों की मौत हो गई। वहीं आठ को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
 
मृतकों की पहचान सूरसिंह, रमा, तेरसिंह, दिवलिया, हामरिया, टेटिया, कितलिया और हूंगरी के रुप में की गई है। सभी अकलू गांव के निवासी बताए गए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। घटना की जांच की जा रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
किया मोटर्स की भारत में धमाकेदार इंट्री, ऑटो एक्सपो में पेश की एसयूवी एसपी