आजम खान का बयान, मोबाइल की वजह से होते हैं रेप...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री आजम खान ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि देश में हो रही बलात्कार की घटनाओं के लिए मोबाइल फोन को जिम्मेदार ठहराया है।
आजम ने निजी चैनल से कहा कि पूरा देश लगभग जल रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कश्मीर, दादरी सब आपके सामने है। ढाई साल की बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही है। क्यों? इसकी वजह मोबाइल फोन हैं।
अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले आजम ने कहा कि कम उम्र के बच्चे भी गांव,मोहल्लों में, राह चलते मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए गंदगी देखते हैं और घटनाएं होती हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी में तो यहां तक है कि दो–ढाई साल की बच्चियों तक से दरिंदगी की घटनाओं को भी मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए देखा जा रहा है। इस सब गंदगी से कैसे निपटा जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि रेप के मामलों में यह भी देखने की जरूरत है कि कितने केस फर्जी दर्ज कराए गए हैं और असली कितने हैं।