• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ahmedabad weather before india pakistan match
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (09:01 IST)

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैसा है अहमदाबाद का मौसम?

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैसा है अहमदाबाद का मौसम? - ahmedabad weather before india pakistan match
India Pakistan match : गुजरात के अहमदाबाद में आज भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का महामुकाबला होगा। दोनों ही टीमें इस हाईवोल्टेज मैच के लिए तैयार है। आज सुबह से अहमदाबाद का मौसम पूरी तरह साफ नजर आ रहा है।
 
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद का उच्चतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। मैच के दौरान शहर में बारिश की संभावना बेहद कम है। यहां 10 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
 
अहमदाबाद का मौसम साफ है और प्रशंसकों को भी उम्मीद है कि इस मुकाबले के दौरान बारिश ना हो। हाल में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में भी दोनों देशों के बीच एक मैच बारिश में धुल गया था।

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पहले 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में बादल छाए रहने के बीच हल्की बारिश के पूर्वानुमान जताया था। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
ACP ऑफिस के बाहर बुजुर्ग से लूटे 50 हजार