सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. After Delhi, canopy collapses at Rajkot airport terminal amid heavy rains
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2024 (17:20 IST)

दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी छत गिरी

दिल्ली के बाद गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी छत गिरी - After Delhi, canopy collapses at Rajkot airport terminal amid heavy rains
Rajkot Airport : हवाई अड्‍डों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जबलपुर और दिल्ली के बाद अब गुजरात के राजकोट में भी हवाई अड्‍डे की छत भी गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 
बताया जा रहा है कि यह हादसा पिकअप-ड्रॉप एरिए में हुआ। संयोग से उस समय कोई वहां मौजूद नहीं था, इसलिए जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा।
हवाई अड्‍डा सूत्रों के मुताबिक बारिश के कारण हवाई अड्‌डे के आगे की छत में पानी भर गया था। इसी के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक कैब चालक रमेश की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम संपन्न