शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. advocate angry on Amit Shah
Written By
Last Modified: इलाहाबाद , बुधवार, 8 जून 2016 (15:18 IST)

अमित शाह के बयान से वकील नाराज

अमित शाह के बयान से वकील नाराज - advocate angry on Amit Shah
इलाहाबाद। भाजपा की 12 जून से शुरू हो रही राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के ठीक पहले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिमी उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित किए जाने की आवश्यकता बताए जाने पर यहां के वकीलों में उबाल आ गया है।
 
शाह का बयान आते ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर शाह के बयान की निंदा की और कहा कि यह न्याय प्रक्रिया को कमजोर करने की गहरी साजिश है।
 
वकीलों ने कहा कि न्यायालय की पीठ स्थापित किए जाने का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। शाह के बयान के बाद वकीलों में पैदा हुए आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 जून को यहां आने के मद्देनजर प्रशासन को और चौकस व्यवस्था करनी पड़ रही है।
 
शाह ने गत 6 जून को आगरा के वकीलों को आश्वासन दिया था कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश में उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित होनी चाहिए। केंद्र सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। साल 2017 तक यदि पीठ स्थापित नहीं हुई तो उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर पीठ की स्थापना की जाएगी।
 
इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के महासचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष वकीलों को बांटने की कोशिश न करें। उच्च न्यायालय की पीठ अब और नहीं बन सकती। भाजपा अध्यक्ष ने अपनी नीति नहीं बदली तो उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का उनका सपना धरा रह जाएगा।
 
सिंह ने बताया कि वकीलों ने तय किया है कि शाह के बयान के विरोध में वकील आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आसमान में तैरता दिखा इंसान, एलियन या गुप्त आर्मी एक्‍सपेरीमेंट