शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. admission to 4 yrs girl in class 9th
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 21 अगस्त 2016 (14:23 IST)

4 साल की बच्ची को कक्षा 9 में दाखिला

4 साल की बच्ची को कक्षा 9 में दाखिला - admission to 4 yrs girl in class 9th
लखनऊ। रियो ओलंपिक में देश को पदक दिलाकर साबित कर दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। लखनऊ की 4 साल 7 महीने की अनन्या ने कक्षा 9 में प्रवेश लेकर दिखा दिया कि बेटियां पढ़ाई में भी पीछे नहीं हैं।
 
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र निवासी तेज बहादुर वर्मा ने अपनी बेटी अनन्या का दाखिला कक्षा 9 में कराने के लिए आलमबाग क्षेत्र के सेट मिराज इंटर कॉलेज में आवेदन किया था।
 
स्कूल की ओर से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई। अनन्या ने परीक्षा को पास कर लिया। उम्र कम होने की वजह से स्कूल ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) से दाखिले के लिए अनुमति मांगी। डीआईओएस ने प्रवेश परीक्षा तथा अन्य मामलों की जांच-पड़ताल के बाद अनन्या को कक्षा 9 में प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी है।
 
अनन्या के पिता तेज बहादुर ने बताया कि उसका जन्म 1 दिसंबर 2011 को हुआ था। 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी अनन्या अभी 4 साल 7 माह की है। उसकी मां ने बताया कि परिवार को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है।
 
अनन्या की पढ़ाई के लिए कुछ निजी संस्थानों ने खर्च उठाने का भी आग्रह किया है। इससे पहले उसकी दीदी सुषमा ने भी साढ़े 5 साल में 9वीं तथा सबसे कम उम्र ने एमएससी पास करने का रिकॉर्ड बनाया है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में एलओसी के पास मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर