• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Actress, Intimate photo,
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2017 (21:13 IST)

अभिनेत्री की अंतरंग फोटो लीक, गिरफ्तार

Actress
दक्षिण भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार के मामले के बाद मलयाली फिल्मी दुनिया का एक और मामला सामने आया है। मामला अभिनेत्री की अंतरंग तस्वीरें लीक करने का है।
 
मलयालम फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मैथिली ने एक प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव किरण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि किरण कुमार ने उनकी अनुमति के बगैर कुछ अंतरंग तस्वीरें लीक कर दी हैं। 
 
गौरतलब है कि मैथिली पहले किरण के साथ रिलेशनशिप में थीं। यह रिश्ता तब टूटा जब अभिनेत्री को किरण के शादीशुदा होने का पता चला। इसके बाद भी किरण उन्हें परेशान करने के लिहाज से एक्ट्रेस के सेट पर और घर पर जब-तब आ धमकता था। वह मैथिली को धमकता भी था कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देगा। किरण की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। 
ये भी पढ़ें
चीन सीमा पर होगी हजारों अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती