Last Updated :पुणे , गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (09:57 IST)
तृप्ति देसाई ने युवक को चप्पलों से पीटा (वीडियो)
पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता एवं भूमाता बिग्रेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने शादी का झांसा देकर एक लड़की से बलात्कार करने वाले 25 साल के एक व्यक्ति की शिकारपुर गांव के पास चप्पलों से पिटाई कर दी।
तृप्ति देसाई ने कहा कि शादी का झांसा देकर एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने वाले 25 साल के एक व्यक्ति की आज शिकारपुर गांव के पास उन्होंने पिटाई की
देसाई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्हें और उनके संगठन की एक अन्य सदस्य द्वारा यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर एक गांव में सरेआम इस व्यक्ति की पिटाई करते दिखाया गया है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। वीडियो सौजन्य : यू ट्यूब