गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. activist teesta setalvad was released from jail in ahmedabad on saturday
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (21:50 IST)

2 महीने बाद जेल से बाहर आईं तीस्ता सीतलवाड़, सुप्रीम कोर्ट ने कल दी थी अंतरिम जमानत

2 महीने बाद जेल से बाहर आईं तीस्ता सीतलवाड़, सुप्रीम कोर्ट ने कल दी थी अंतरिम जमानत - activist teesta setalvad was released from jail in ahmedabad on saturday
अहमदाबाद। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतरिम जमानत मंजूर किए जाने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। कल ही सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता को अंतरिम जमानत दी थी। तीस्ता को 2002 के गुजरात दंगों में 'निर्दोष लोगों' को फंसाने के लिए सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
 
शीर्ष अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों में 'निर्दोष लोगों' को फंसाने के लिए सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम जमानत शुक्रवार को मंजूर कर ली थी।
 
सीतलवाड़ 26 जून को गिरफ्तारी के बाद से ही यहां साबरमती केंद्रीय कारागार में बंद थीं। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार जमानत की औपचारिकताओं के लिए सीतलवाड़ को सत्र न्यायाधीश वी ए राणा के समक्ष पेश किया गया था।
 
विशेष लोक अभियोजक अमित पटेल ने कहा कि सत्र अदालत ने शीर्ष अदालत द्वारा लगाई गई शर्तों के अलावा दो अन्य शर्तें भी लगाईं। सत्र अदालत ने आरोपी सीतलवाड़ को 25,000 रुपए का निजी मुचलका भरने और उसकी पूर्व अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ने का आदेश दिया।
ये भी पढ़ें
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, राहुल गांधी मोदी सरकार को देंगे कड़ा संदेश