मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Acid attack on a lady
Written By
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (08:43 IST)

महंगा पड़ा विवाह प्रस्ताव ठुकराना, लड़की पर फेंका तेजाब

Acid attack
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विवाह प्रस्ताव ठुकराने से नाराज एक युवक ने 25 वर्षीय लड़की पर मंगलवार को तेजाब फेंक दिया।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉरी चलाने वाले एजाज अहमद डार ने कुपवाड़ा के लांगटे में लड़की पर तेजाब फेंक दिया। लड़की ने उसके विवाह प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
 
उन्होंने बताया कि हमले में लड़की का शरीर और चेहरा आंशिक रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है, लेकिन उसके दोस्त अब्बास नजर को गिरफ्तार कर लिया गया है जो घटनास्थल पर तेजाब लेकर आया था। (भाषा)