शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. AAP leader, Satyendra Kumar Jain, Police case
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2016 (19:16 IST)

जारी रहेगा 'आप' नेताओं के खिलाफ मामलों का सिलसिला : सत्येन्द्र जैन

जारी रहेगा 'आप' नेताओं के खिलाफ मामलों का सिलसिला : सत्येन्द्र जैन - AAP leader, Satyendra Kumar Jain, Police case
पणजी। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि उसके विधायकों और नेताओं के खिलाफ पुलिस मामलों का सिलसिला गोवा और पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले नहीं खत्म होगा।
 
गोवा के 2 दिन के दौरे पर आए वरिष्ठ आप नेता सत्येन्द्र कुमार जैन ने बातचीत में कहा कि महज पुलिस मामलों से कुछ साबित नहीं होता। क्या आप समझते हैं कि पुलिस मामले पाक-साफ होते हैं? क्यों ये गोवा और पंजाब चुनाव से पहले हो रहे हैं, जहां आप ने चुनाव लड़ने और जीतने का फैसला किया है? 
 
जैन ने यह बात तब कही, जब उनसे आप नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के बारे में पूछा गया। आप विधायक इस तरह के आरोपों का सामना कर रहे नेताओं में ताजा इजाफा है।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये मामले पंजाब और गोवा चुनाव के मतदान के दिन तक जारी रहेंगे। अगर हम चुनाव से हट जाते हैं तो ये सब थम जाएंगे। पार्टी ने उन लोगों के खिलाफ तेज कार्रवाई की है, जो गलत पाए गए। हम एकमात्र पार्टी हैं जिसने कड़ी कार्रवाई की है। क्या किसी दूसरी पार्टी ने ऐसा किया है? 
 
जैन ने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधी इस तथ्य को हजम नहीं कर पाए कि हम, आम आदमी उनकी जगह में घुसे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले सियासत सिर्फ राजनीतिज्ञों और समाज-विरोधियों के बेटों की जगह थी। वे जानते हैं कि हम उनकी बिरादरी के नहीं हैं। 
 
आप नेता ने विश्वास जताया कि इस तरह की तरकीबों के बावजूद मतदाताओं के दिमाग में आप के बारे में छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या