• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Husband's murder, Crime news, Madhya Pradesh, Murder
Written By
Last Modified: रविवार, 11 सितम्बर 2016 (19:30 IST)

पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

Madhya Pradesh news
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा निवासी एक किसान के कुएं में मिले शव की पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस ने मामले के खुलासे में पाया कि किसान की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। 
 
शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए चिचोली थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम खोखरा निवासी 42 वर्षीय कमल का शव गांव में ही पून्नू उईके के खेत में मिला था।
 
पुलिस ने जांच के बाद संदेह होने पर गांव के कोटवार राजेन्द्र नागले को हिरासत में लेकर पूछताछ की। राजेन्द्र ने पुलिस को पूरी कहानी बता दी। उसने बताया कि उसके कमल की पत्नी समोता से प्रेम संबंध थे जिसकी जानकारी कमल को भी थी। इसको लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद होते थे। 
 
6 सितंबर को प्रेमी राजेन्द्र और कमल की पत्नी समोता ने कमल की हत्या की साजिश रची। 6 सितंबर को ही खेत से आते समय कमल की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद पास में ही कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। (वार्ता)