• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aamir Khan Fans Social Media Flood Gujarat, Assam
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 29 जुलाई 2017 (18:55 IST)

आमिर ने प्रशंसकों से की यह अपील

आमिर ने प्रशंसकों से की यह अपील - Aamir Khan Fans Social Media Flood Gujarat, Assam
अभिनेता आमिर खान ने अपने प्रशंसकों और सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देकर बाढ़ प्रभावित असम और गुजरात को मदद करने का आग्रह किया है। ‘थ्री इडियट्स’ के 52 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए एकसाथ आने का आग्रह किया।
 
आमिर ने कहा कि ‘गुजरात और असम के कुछ इलाके बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हम प्रकृति के सामने असहाय हैं, लेकिन अपने भाइयों-बहनों के लिए निश्चित तौर पर कुछ कर सकते हैं।  उन्होंने कहा कि ‘हम एकसाथ आकर गुजरात और असम के लोगों की मदद करें। आइए हम राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान करें। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
साइको का किरदार निभाना चाहते हैं अक्षय कुमार