रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A man was stripped naked in Gujarat
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (19:42 IST)

गुजरात में व्यक्ति को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाया, 5 गिरफ्तार

Gujarat
खंभालिया (गुजरात)। गुजरात के द्वारका जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार को हुई, जिसके बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी इस व्यक्ति से नाराज थे क्योंकि उसने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने उन लोगों पर क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने का आरोप लगाया था।

पुलिस उपाधीक्षक हीरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने व्यक्ति को कथित तौर पर अगवा कर लिया, उसे डराया-धमकाया और निर्वस्त्र कर दिया तथा इसके बाद खंभालिया कस्बे के एक बाजार में उसे घुमाया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई और सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामला जांच के लिए स्थानीय अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति और सभी आरोपी रिश्तेदार हैं और उनके बीच पुरानी रंजिश थी। पीड़ित के खिलाफ मद्यनिषेध और जुआ के कई मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें
farmers protest : किसानों की मांग, कानूनों को वापस लेने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार