बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCB zonal director Sameer Wankhede, team gets attacked by drug peddlers in Mumbai; four arrested
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 नवंबर 2020 (13:44 IST)

मुंबई में NCB डायरेक्टर पर हमला, 3 लोग गिरफ्तार

मुंबई में NCB डायरेक्टर पर हमला, 3 लोग गिरफ्तार - NCB zonal director Sameer Wankhede, team gets attacked by drug peddlers in Mumbai; four arrested
मुंबई। नार‍कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम पर रविवार शाम हुए हमले के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
मुंबई के गोरेगांव इलाके में हुए इस हमले में दो अधिकारी जख्मी हुए थे। माना जा रहा है यह हमला ड्रग कारोबार से जुड़े लोगों ने किया था। इसी सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि सुशांत मामला सामने आने के बाद एनसीबी लगातार मुंबई में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। रिया चक्रवर्ती को इसके चलते कुछ समय हवालात में रहना पड़ा था, वहीं दीपिका पादुकोण, सारा अली खान आदि से भी पूछताछ की गई थी।
 
हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके हर्ष लिंबाचिया को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इन पर अवैध रूप से गांजा रखने के आरोप है।
ये भी पढ़ें
पेंशनर घर बैठे भी जमा कर सकते हैं Life certificate