• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 900 cylinder blast in Karnataka
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (11:34 IST)

कर्नाटक में 900 गैस सिलेंडरों में ब्‍लास्‍ट, आग ही आग

कर्नाटक में 900 गैस सिलेंडरों में ब्‍लास्‍ट, आग ही आग - 900 cylinder blast in Karnataka
कर्नाटक के कोलार जिले में रविवार रात को 900 गैस सिलेंडर्स में ब्‍लास्‍ट हो गया। हादसा चिंतामणि गांव में में हुआ। इसके चलते तीन वाहन जलकर राख हो गए जबकि देर तक धमाके होते रहे। हालांकि किसी व्‍यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के बाद 4-5 फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया है। आग सबसे पहले एक ट्रक में लगी। इसके बाद पास में पड़े दूसरे सिलेंडर भी चपेट में आ गए। आग के कारण रातभर रह-रहकर धमाके होते रहे। गांव के आसपास एलपीजी की गंध भी फैल चुकी है। इसके चलते एहतियात बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें
अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को मिली जमानत