मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 Killed as Vehicle Falls Into Ditch in Himachal Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जून 2021 (20:47 IST)

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, वाहन के गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत, 3 घायल

hp
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया।
 
पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया। यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है।
 
पौंटा साहिब के डीएसपी ने  बताया कि वे घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और वहां पहुंचने के बाद ही वह घटना को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
6.29 लाख करोड़ रुपए के 'प्रोत्साहन पैकेज' का हुआ ऐलान, जानिए किसको मिलेगा कितना...