• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 8% hike in DA for government employees in Gujarat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , मंगलवार, 23 मई 2023 (22:07 IST)

Gujarat: DA में 8% की बढ़ोतरी, 9.38 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

Gujarat: DA में 8% की बढ़ोतरी, 9.38 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा - 8% hike in DA for government employees in Gujarat
Gujarat government employees: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) ने मंगलवार को 7वें वेतन आयोग के तहत राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में पूर्वव्यापी प्रभाव से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले राज्य सरकार के कम से कम 9.38 लाख कर्मचारी और पेंशनभोगी इस बढ़ोतरी से लाभान्वित होंगे।
 
डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लाभ जुलाई, 2022 से पूर्वव्यापी प्रभाव से दिया जाएगा जबकि अतिरिक्त चार प्रतिशत की वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी। यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार की गई है। चूंकि बढ़ोतरी पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू हो रही है, इसलिए राज्य सरकार तीन किश्तों में बकाया राशि का भुगतान करेगी।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पहली किस्त जून में वितरित की जाएगी जबकि दूसरी और तीसरी किस्त अक्टूबर 2023 में उस महीने के वेतन के साथ दी जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार डीए में बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर 4,516 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पहलवानों का कैंडल मार्च