रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. रायपुर में सड़क दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (12:18 IST)

रायपुर में सड़क दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत

Road accident Raipur | रायपुर में सड़क दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सड़क दुर्घटना में 7 मजदूरों की मौत हो गई है तथा 7 अन्य घायल हो गए हैं। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि रायपुर शहर के तेलीबांधा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेरीखेड़ी गांव के करीब बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस में सवार 7 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है तथा 7 अन्य घायल हो गए हैं।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य ओडिशा के 59 मजदूर एक बस में सवार होकर गुजरात के लिए रवाना हुए थे। जब बस सेरीखेड़ी गांव के करीब पहुंची तब वह ट्रक से टकरा गई। इस घटना में 7 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने शवों को और घायलों को अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी मजदूर गुजरात के सूरत में कपड़ा मिल में काम करने जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : पुडुचेरी में कोविड-19 के 408 नए मामले, 18 की मौत