बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 people died in Ambala Delhi Jammu National Highway
Last Modified: शुक्रवार, 24 मई 2024 (09:42 IST)

अंबाला में दर्दनाक हादसा, वैष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत

अंबाला में दर्दनाक हादसा, वैष्णो देवी जा रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत - 7 people died in Ambala Delhi Jammu National Highway
Haryana accident : हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार तड़के एक मिनीबस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। मिनीबस में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 लोग सवार थे और जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि हादसा अंबाला छावनी के नजदीक मोहरा गांव के पास उस समय जब हाइवे पर ट्रक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया। इस वजह से पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा भिड़ी।
 
पुलिस के अनुसार, घटना में घायल 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों को अंबाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
बताया जा रहा है कि मिनी बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानें कि आपके नगर में क्या हैं ताजा कीमतें