गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. तेलंगाना में कार दुर्घटना में 6 मरे, 2 घायल
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (17:36 IST)

तेलंगाना में कार दुर्घटना में 6 मरे, 2 घायल

Accident | तेलंगाना में कार दुर्घटना में 6 मरे, 2 घायल
हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद में आउटर रिंग रोड पर पतिग्राम गांव के पास मंगलवार तड़के एक बोलेरो कार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार पलट गई और 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित नई दिल्ली के रहने वाले हैं और दुर्घटना के वक्त वे हैदराबाद से पाटनचेरु की ओर जा रहे थे। घायलों को पाटनचेरु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान कमलेश लोहारे, हरि लोहारे, विनोद भूहायर और पवन कुमार के रूप में हुई है, वहीं अन्य 2 की पहचान अभी होनी बाकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या है बिहार में दिग्गजों का हाल, कौन आगे है और कौन है पीछे