गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 51 year old man has cleared 10th exam after 33 years
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (09:51 IST)

51 साल के नूरुद्दीन ने 33 साल बाद पास की 10वीं की परीक्षा

51 साल के नूरुद्दीन ने 33 साल बाद पास की 10वीं की परीक्षा - 51 year old man has cleared 10th exam after 33 years
हैदराबाद। हैदराबाद के मोहम्मद नूरुद्दीन नाम के शख्स ने 33 साल बाद 10वीं की परीक्षा पास की है। हालांकि कोरोना की वजह से ही वह इस परीक्षा को पास कर पाए।
 
51 साल के नूरुद्दीन ने एएनआई से कहा कि मैं 1987 से 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहा हूं लेकिन अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से इसे पास नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि मैंने इस साल परीक्षा पास कर ली है क्योंकि सरकार ने कोविड19 के कारण छूट दी है।
 
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हालात खराब हैं। इस वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसका सीधा असर परीक्षाओं पर भी पड़ा है। यही वजह रही कि तेलंगाना में भी सरकार ने सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए 10वीं में पास करने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें
विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही