• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 49 children sick after eating poisonous fruit in Seoni of Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (23:40 IST)

मप्र के सिवनी में जहरीला फल खाने से 49 बच्चे बीमार

मप्र के सिवनी में जहरीला फल खाने से 49 बच्चे बीमार - 49 children sick after eating poisonous fruit in Seoni of Madhya Pradesh
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कम से कम 49 बच्चे एक जहरीला फल खाने से बीमार हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों ने शुक्रवार को जिले के बरघाट इलाके में अपने स्कूल के पास एक पेड़ से रतनजोत फल खाए थे। ड्यूटी अधिकारी डॉ. योगेश अग्रवाल ने बताया कि छात्रों ने घर लौटने के बाद उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत की। इसके बाद बच्चों को बरघाट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि उपचार के बाद 47 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि दो बच्चों को इलाज के लिए सिवनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसी तरह बरघाट के एक अन्य सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 13 छात्र बृहस्पतिवार को रतनजोत फल खाने से बीमार हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि इन सभी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
लड़की के लिए मुसीबत बना एसईएक्स सीरीज वाला नंबर, CW ने परिवहन विभाग को भेजा नोटिस