शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 killed in autorickshaw-truck collision in Jharkhand
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जुलाई 2023 (11:01 IST)

झारखंड में ऑटोरिक्शा और ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत

Jharkhand
खूंटी (झारखंड)। झारखंड के खूंटी जिले में ऑटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात डोडमा इलाके के दंडटोली गांव में खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर ऑटोरिक्शा एवं ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
 
तोरपा उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना ऑटोरिक्शा और ट्रक के बीच सीधी टक्कर के कारण हुई। उन्होंने बताया कि तिपहिया वाहन में सवार 1 महिला समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
एसडीपीओ ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान डोडमा फुटकल टोली निवासी ऑटोरिक्शा चालक विपिन किशोर भेंगरा के रूप में की गई है। शेष 3 मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटोरिक्शा का टायर फट गया था और वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह आज तय करेंगे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP का रोडमैप