झारखंड में जहाज में सवार 3 ट्रक नदी में गिरे, एक व्यक्ति लापता
साहिबगंज (झारखंड)। झारखंड के साहिबगंज जिले में एक मालवाहक जहाज पर सवार 3 ट्रक गंगा नदी में गिर गए और इस घटना में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। यह घटना राजधानी रांची से करीब 450 किलोमीटर दूर जिले के गरम घाट में सुबह हुई, जब जहाज पर सवार एक ट्रक का टायर फट गया और जहाज का संतुलन बिगड़ गया।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना राजधानी रांची से करीब 450 किलोमीटर दूर जिले के गरम घाट में सुबह हुई, जब जहाज पर सवार एक ट्रक का टायर फट गया और जहाज का संतुलन बिगड़ गया।
साहिबगंज के उपायुक्त (डीसी) रामनिवास यादव ने कहा, रिपोर्ट के मुताबिक, दो-तीन ट्रक नदी में गिर गए और एक व्यक्ति लापता है। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति की पहचान धनबाद जिले के गोविंदपुर निवासी सैफुद्दीन शेख के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा, हमने लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली, लेकिन जहां यह घटना हुई वहां नदी करीब चार मीटर गहरी है। शनिवार को एक विशेष दल गठित किया जाएगा। हम एनडीआरएफ की मदद भी लेंगे।
इस साल यह ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले 24 मार्च को साहिबगंज में एक जहाज में सवार छह ट्रक गंगा नदी में गिर जाने के बाद कम से कम तीन लोग लापता हो गए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)